साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास,भारत को 408 रनों से हराया ! गुवाहाटी टेस्ट में 2-0 से क्लीन स्वीप

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने वो कर दिखाया जो पहले किसी टीम ने नहीं किया। प्रोटियाज ने भारत को दूसरे टेस्ट में 408 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हरा दिया। यह टेस्ट क्रिकेट में भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है और इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।

रिकॉर्ड तोड़ अंतर और सीरीज का नतीजा 549 रनों का विशाल लक्ष्य पीछा करते हुए भारत पांचवें दिन सिर्फ 140 रन पर ढेर हो गई। यह हार भारत की टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी हार बन गई, इससे पहले नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने 342 रनों से हराया था। एक साल के अंदर भारत को घर में लगातार दूसरी बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है, जो घरेलू क्रिकेट में उनके दबदबे के लिए बड़ा झटका है।

भारत का घर में दुर्लभ बुरा दौर इससे पहले 2000 से लेकर पिछले साल न्यूजीलैंड से हार तक भारत ने घर में सिर्फ दो सीरीज हारी थीं। अब लगातार दो घरेलू सीरीज में सफाया होना 1883 और 1984-85 के बाद पहली बार हुआ है। साउथ अफ्रीका ने 2000 में भी भारत को 0-2 और न्यूजीलैंड ने पिछले साल 0-3 से हराया था।

बावुमा के नेतृत्व में प्रोटियाज का जलवा यह साउथ अफ्रीका की टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है, सबसे बड़ी जीत 2018 में ऑस्ट्रेलिया पर 492 रनों की थी। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में टीम ने पिछले 12 टेस्ट में से 11 जीते हैं और एक भी नहीं हारी। एशिया में भी उनका दबदबा जारी है, पिछले तीन सबकॉन्टिनेंट दौरे पर वे एक भी मैच नहीं हारे।

परीक्षा के लिए जरूरी तथ्य साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी में भारत को 408 रनों से हराया। भारत 549 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 140 पर सिमट गई। यह भारत की घर में लगातार दूसरी सीरीज में क्लीन स्वीप हार है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने पिछले 12 में से 11 टेस्ट जीते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *