साउथ अफ्रीका दौरे से पहले रोहित शर्मा ने कमाल कर दिया है। हिटमैन ने एक बार फिर ICC वनडे बैटिंग रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी छीन ली है। न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल ने कुछ दिन पहले ही उन्हें पीछे छोड़ा था, लेकिन रोहित ने जोरदार वापसी करते हुए फिर से टॉप पर कब्जा जमा लिया।
भारत का वनडे बैटिंग में दबदबा रोहित की इस वापसी से साफ हो गया है कि 50 ओवर के फॉर्मेट में भारत की बैटिंग कितनी गहराई लिए हुए है। विराट कोहली अपनी पुरानी फॉर्म में दिख रहे हैं और पांचवें नंबर पर बने हुए हैं। वहीं शुभमन गिल चौथे स्थान पर कायम हैं और युवा खिलाड़ियों में सबसे भरोसेमंद नाम बने हुए हैं। इन तीनों के टॉप-5 में होने से साउथ अफ्रीका सीरीज में भारत की बैटिंग लाइन-अप बेहद मजबूत नजर आ रही है।
दूसरे फॉर्मेट्स में भी बड़े बदलाव T20I में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने पहली बार ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 पोजीशन हासिल कर ली है। पाकिस्तान-स्रीलंका के साथ चल रही त्रिकोणीय सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाने के बाद वे पाकिस्तान के सैम अयूब को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गए हैं।
टेस्ट रैंकिंग में भी हलचल टेस्ट गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच जिताऊ परफॉर्मेंस के दम पर 5वां स्थान हासिल कर लिया है। बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम भी 15वें नंबर तक चढ़ आए हैं। ऑलराउंडर लिस्ट में बेन स्टोक्स अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, बस रवींद्र जडेजा ही उनसे आगे हैं। स्टार्क यहां भी पांचवें नंबर पर आ गए हैं।
परीक्षा के लिए जरूरी तथ्य रोहित शर्मा ICC वनडे बैटिंग रैंकिंग में नंबर-1 पर हैं। शुभमन गिल चौथे और विराट कोहली पांचवें स्थान पर हैं। सिकंदर रजा T20I ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 बन गए हैं। मिचेल स्टार्क टेस्ट गेंदबाजों में 5वें नंबर पर पहुंचे हैं।
