भारत AI इम्पैक्ट समिट 2026 की तैयारियों के तहत राजस्थान रीजनल AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस 2026 6 जनवरी 2026 को जयपुर में होने जा रही है। ये कॉन्फ्रेंस एक महत्वपूर्ण रीजनल प्लेटफॉर्म बनेगी, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से गवर्नेंस रिफॉर्म, इकोनॉमिक ग्रोथ, इनोवेशन और इंक्लूसिव डेवलपमेंट को कैसे सपोर्ट किया जाए, इस पर गहन चर्चा होगी।
रीजनल AI लीडरशिप का बड़ा मंच
कॉन्फ्रेंस में भारत सरकार और राजस्थान सरकार के सीनियर लीडरशिप एक साथ आएंगे। मुख्य पार्टिसिपेंट्स में अश्विनी वैष्णव, जितिन प्रसाद, भजन लाल शर्मा और राजयवर्धन राठौड़ शामिल हैं। सीनियर पॉलिसीमेकर्स की मौजूदगी भारत के डेवलपमेंट और गवर्नेंस एजेंडे में AI की बढ़ती अहमियत को दिखाती है।
फोकस एरिया और पॉलिसी डिस्कशंस
हाई-लेवल सेशंस में AI से पब्लिक सर्विस डिलीवरी और गवर्नेंस, एथिकल व रिस्पॉन्सिबल AI, AI-ड्रिवन इकोनॉमी में एम्प्लॉयमेंट और स्किल्स का फ्यूचर एक्सप्लोर किया जाएगा। चर्चा ये भी होगी कि क्या AI भारत को आउटसोर्सिंग-लेड ग्रोथ मॉडल से आगे बढ़ाकर वर्ल्ड-क्लास इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी क्रिएट करने में मदद कर सकता है। स्पेशल फोकस डिजिटल ट्विन्स और AI-लेड इंफ्रा प्लानिंग जैसी एडवांस्ड एप्लीकेशंस पर रहेगा।
राजस्थान के AI इकोसिस्टम को मजबूत बनाने की तैयारी
कॉन्फ्रेंस में बड़े ऐलान और MoUs साइन होने वाले हैं, जो राजस्थान के AI इकोसिस्टम को और मजबूत करेंगे। ये इनिशिएटिव्स इनोवेशन को बढ़ावा देंगे, स्टार्टअप्स को सपोर्ट करेंगे और प्रायोरिटी सेक्टर्स में AI एडॉप्शन को तेज करेंगे। एक्सपर्ट्स ग्लोबल AI, नेशनल AI और रीजनल AI स्ट्रेटेजी पर बात करेंगे, जिसमें IIT जोधपुर से अकादमिक इनपुट्स होंगे – लोकल जरूरतों के हिसाब से रिलेवेंट और ग्लोबली कॉम्पिटिटिव AI सॉल्यूशंस बनाने में रिसर्च इंस्टीट्यूशंस की भूमिका हाइलाइट होगी।
परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण फैक्ट्स
राजस्थान रीजनल AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस 2026 6 जनवरी 2026 को होगी। ये इवेंट इंडिया AI इम्पैक्ट समिट 2026 का हिस्सा है। फोकस एरिया में एथिकल AI, गवर्नेंस और एम्प्लॉयमेंट शामिल हैं। IIT जोधपुर अकादमिक और रिसर्च पर्सपेक्टिव देगा।
डिजिटल इनोवेशन इनिशिएटिव्स के साथ एकीकरण
ये कॉन्फ्रेंस राजस्थान डिजीफेस्ट × TiE ग्लोबल समिट 2026 के साथ आयोजित हो रही है, जो राजस्थान की डिजिटल इनोवेशन और इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज के हब बनने की महत्वाकांक्षा को दिखाती है। रीजनल एंगेजमेंट्स की इस सीरीज का हिस्सा बनकर ये इवेंट भारत की ग्लोबल AI लीडरशिप को रीजनल इनोवेशन, प्रैक्टिकल डिप्लॉयमेंट और रियल-वर्ल्ड इम्पैक्ट से जोड़ने की स्ट्रेटेजी को मजबूत करता है।
