इंडिया B (मणिपुर) ने कोलंबिया को 8–5 से हराते हुए 15वें मणिपुर पोलो इंटरनेशनल टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। ऐतिहासिक इम्फाल पोलो ग्राउंड में एक हफ्ते तक चली रोमांचक भिड़ंतों के बाद यह जीत संगाई फेस्टिवल 2025 का सबसे बड़ा आकर्षण बनकर सामने आई, जिसने देश-विदेश के दर्शकों का खूब ध्यान खींचा।
मैपाल कांगजेइबुंग में रोमांचक फाइनल
फाइनल मुकाबला मैपाल कांगजेइबुंग में हुआ, जिसे दुनिया के सबसे पुराने पोलो मैदानों में गिना जाता है। ऐतिहासिक मैदान पर हुए इस कड़े मुकाबले में घरेलू टीम ने बेहतर गति और शानदार तालमेल का प्रदर्शन किया। 22 से 29 नवंबर तक चले इस टूर्नामेंट का यह दमदार फाइनल मणिपुर की पोलो दुनिया में पारंपरिक श्रेष्ठता को और मजबूत करता है।
गवर्नर ने दी समापन समारोह की अगुवाई
मणिपुर के गवर्नर अजय कुमार भल्ला और ज्योति ग्रोवर भल्ला ने फाइनल में शिरकत की और गेंद फेंककर मुकाबले की औपचारिक शुरुआत की। समापन समारोह के दौरान गवर्नर ने टूर्नामेंट का आधिकारिक स्मारिका भी जारी की, जिससे इस कार्यक्रम के सांस्कृतिक और खेल महत्व को विशेष पहचान मिली।
अंतरराष्ट्रीय टीमों ने बढ़ाई चमक
विदेशी टीमों की उपस्थिति ने टूर्नामेंट को और प्रतिस्पर्धी बना दिया और मणिपुर की ‘मॉडर्न पोलो के जन्मस्थल’ वाली पहचान को और मजबूती दी। पूरे हफ्ते दर्शकों ने तेज रफ्तार और रोमांच से भरे मैच देखे, जबकि फाइनल में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। मणिपुर पोनी सोसाइटी के प्रमुख और कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।
Exam Fact
मैपाल कांगजेइबुंग (इम्फाल) दुनिया के सबसे पुराने पोलो मैदानों में शामिल है।
मणिपुर को मॉडर्न पोलो का जन्मस्थान माना जाता है, जहां इसे ‘सागोल कांगजेइ’ कहा जाता है।
मणिपुर पोलो इंटरनेशनल टूर्नामेंट संगाई फेस्टिवल का प्रमुख आकर्षण है।
विजेताओं और उपविजेताओं को क्रमशः 2 लाख और 1.5 लाख रुपये की नकद राशि दी गई।
पुरस्कार वितरण और टूर्नामेंट का समापन
गवर्नर भल्ला ने दोनों टीमों को मेडल और पुरस्कार राशि प्रदान की और फिर टूर्नामेंट के औपचारिक समापन की घोषणा की। इंडिया B (मणिपुर) की शानदार जीत ने राज्य की घुड़सवारी परंपरा को नई पहचान दी और संगाई फेस्टिवल के उत्सव में और ऊर्जा भर दी।
