केंद्र सरकार ने हरिद्वार से पुरकाजी (मुजफ्फरनगर) को जोड़ने वाले NH-334A को फोरलेन में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह 60 किलोमीटर लंबा मार्ग धार्मिक और औद्योगिक दोनों दृष्टियों से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसका 47 किलोमीटर हिस्सा उत्तराखंड में और शेष उत्तर प्रदेश में पड़ेगा। वर्तमान में यह मार्ग टू-लेन है, जिससे कुंभ और अर्धकुंभ जैसे बड़े आयोजनों के दौरान श्रद्धालुओं को घंटों लंबे जाम का सामना करना पड़ता है।
इस फोरलेन के बनने से दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा से आने वाले यात्री सीधे और तेज गति से हरिद्वार पहुँच सकेंगे। यह मार्ग हरिद्वार-रुड़की औद्योगिक क्षेत्र के लिए भी लाइफलाइन साबित होगा क्योंकि इससे लॉजिस्टिक्स लागत कम होगी और माल की ढुलाई आसान होगी। इसके अलावा, नीलकंठ और ऋषिकेश जाने वाले पर्यटकों को भी शहर के भीतर के ट्रैफिक से राहत मिलेगी। सरकार ने अब इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
आर्टिकल से महत्वपूर्ण प्रश्न (MCQs) और उनके उत्तर नीचे दिए गए हैं। ये प्रश्न परीक्षाओं के लेटेस्ट पैटर्न (SSC, UPSC, UPSSSC, Banking) को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।
परीक्षा उपयोगी MCQ:
हरिद्वार-पुरकाजी फोरलेन (NH-334A)
प्रश्न 1: हरिद्वार से पुरकाजी को जोड़ने वाले किस नेशनल हाइवे को फोरलेन में बदलने की मंजूरी मिली है? (A) NH-58 (B) NH-334A (C) NH-72 (D) NH-9 उत्तर: (B) NH-334A
प्रश्न 2: हरिद्वार-पुरकाजी फोरलेन मार्ग की कुल लंबाई लगभग कितनी होगी? (A) 40 किमी (B) 60 किमी (C) 80 किमी (D) 100 किमी उत्तर: (B) 60 किमी
प्रश्न 3: इस फोरलेन परियोजना का सबसे अधिक लाभ किस आयोजन के दौरान मिलेगा? (A) गणतंत्र दिवस परेड (B) कुंभ और अर्धकुंभ मेला (C) सूरजकुंड मेला (D) पुष्कर मेला उत्तर: (B) कुंभ और अर्धकुंभ मेला
प्रश्न: 4 हाल ही में स्वीकृत हरिद्वार-पुरकाजी फोरलेन परियोजना किस नेशनल हाइवे का हिस्सा है? (A) NH-58 (B) NH-334A (C) NH-7 (D) NH-9 उत्तर: (B) NH-334A
