Daily Current Affairs Mock Test January 14, 2026 करेंट अफेयर्स MCQ टेस्ट: Set – 3 (प्रश्न 51 से 75) बचा समय: 30:00 Q51. महाराष्ट्र सरकार ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) 2025 में कितने लाख करोड़ के MoUs पर हस्ताक्षर किए? A) 4.50 लाख करोड़ B) 5.25 लाख करोड़ C) 6.25 लाख करोड़ D) 7.00 लाख करोड़ Q52. हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने ‘ब्रिज लेइंग टैंक’ के निर्माण के लिए किसके साथ समझौता किया है? A) टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स B) हेवी व्हीकल्स फैक्टरी C) भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) D) मझगांव डॉक Q53. आदिवासी मामलों के मंत्रालय ने प्रधानमंत्री जनमन (PM-JANMAN) पर जिला मजिस्ट्रेट्स (DMs) की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस कहाँ आयोजित की? A) विज्ञान भवन, नई दिल्ली B) भारत मंडपम, नई दिल्ली C) यशोभूमि, द्वारका D) राजभवन, मुंबई Q54. BSF के नए एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG) के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है? A) दलजीत सिंह चौधरी B) महेश कुमार अग्रवाल C) संजय अरोड़ा D) नितिन अग्रवाल Q55. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) के वर्ष 2025 के लिए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है? A) मनीष गुप्ता B) धनंजय शुक्ला C) पी.के. मित्तल D) संदीप शर्मा Q56. CRPF के नए महानिदेशक (DG) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? A) अनीश दयाल सिंह B) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह C) सुजॉय लाल थाउसेन D) रश्मि शुक्ला Q57. संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के 47वें राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली है? A) जो बाइडेन B) बराक ओबामा C) डोनाल्ड ट्रंप D) रॉन डिसेंटिस Q58. किस देश ने हाल ही में सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए ‘टिकटॉक’ (TikTok) पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है? A) भारत B) कनाडा C) USA (संयुक्त राज्य अमेरिका) D) ऑस्ट्रेलिया Q59. गेट्स-कैंब्रिज इम्पैक्ट प्राइज 2025 की 25वीं वर्षगांठ पर कुल कितने विजेताओं को सम्मानित किया गया? A) 5 B) 8 C) 10 D) 12 Q60. 27वां अंतरराष्ट्रीय ग्लास कांग्रेस 2025 का आयोजन कहाँ किया जा रहा है? A) मुंबई B) चेन्नई C) कोलकाता D) नई दिल्ली Q61. प्रसिद्ध ‘फ्लेमिंगो फेस्टिवल 2025’ हाल ही में किस राज्य में आयोजित किया गया? A) तमिलनाडु B) ओडिशा C) आंध्र प्रदेश D) गुजरात Q62. गेट्स-कैंब्रिज इम्पैक्ट अवार्ड 2025 हाल ही में किस भारतीय को प्रदान किया गया है? A) डॉ. सुप्रिया कुमार B) उर्वशी सिन्हा C) नीलिमा मोइत्रा D) अरविंद सुब्रमण्यम Q63. हाल ही में ‘दिव्य कला मेला’ गुजरात के किस शहर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया? A) अहमदाबाद B) सूरत C) वडोदरा D) राजकोट Q64. कौन सा अफ्रीकी देश हाल ही में BRICS संगठन का नौवां पार्टनर देश बन गया है? A) इथियोपिया B) मिस्र C) नाइजीरिया D) दक्षिण अफ्रीका Q65. पीएम मोदी ने 17 जनवरी को ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ का उद्घाटन किस शहर में किया? A) बेंगलुरु B) पुणे C) नई दिल्ली D) चेन्नई Q66. उद्घाटन ‘खो खो विश्व कप 2025’ में पुरुष और महिला दोनों वर्गों का खिताब किस देश ने जीता? A) दक्षिण अफ्रीका B) इंग्लैंड C) भारत D) नेपाल Q67. विश्व स्मारक निधि (WMF) द्वारा हाल ही में किस नदी के हेरिटेज साइट्स को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दी गई है? A) गंगा नदी B) यमुना नदी C) मुसी नदी D) साबरमती नदी Q68. विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) 2025 की वार्षिक बैठक कहाँ आयोजित की जा रही है? A) जिनेवा B) दावोस C) पेरिस D) न्यूयॉर्क Q69. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लोकपाल (Ombudsman) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? A) जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ B) जस्टिस अरुण मिश्रा C) जस्टिस रंजन गोगोई D) जस्टिस शरद बोबडे Q70. हाल ही में ‘पुरातात्विक प्रयोगात्मक संग्रहालय’ (Archaeological Experimental Museum) का उद्घाटन किस शहर में किया गया? A) लोथल B) धोलावीरा C) वडनगर D) राखीगढ़ी Q71. QS वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स के तहत ‘फ्यूचर ऑफ वर्क्स’ कैटेगरी में भारत का दुनिया में क्या रैंक है? A) पहला B) दूसरा C) तीसरा D) चौथा Q72. जनरल वी.के. सिंह (रिटायर्ड) को हाल ही में किस राज्य का नया राज्यपाल (Governor) नियुक्त किया गया है? A) सिक्किम B) मणिपुर C) मिजोरम D) नगालैंड Q73. ‘इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ किस स्थान पर आयोजित किया गया? A) हैदराबाद B) नई दिल्ली C) गांधीनगर D) मुंबई Q74. ‘भारत रणभूमि दर्शन’ ऐप हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री द्वारा लॉन्च किया गया है? A) अमित शाह B) राजनाथ सिंह C) एस. जयशंकर D) नितिन गडकरी Q75. नए और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव के रूप में अतिरिक्त प्रभार किसने ग्रहण किया है? A) निधि खरे B) अपूर्व चंद्रा C) आर.के. सिंह D) राजेश वर्मा सबमिट करें और रिजल्ट देखें