1- 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड के कितने शहरों में की जा रही है ?
Answer
उत्तराखंड के 12 शहरों में की जा रही है: देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, रुद्रपुर, ऋषिकेष, हलद्वानी, टनकपुर, पिथौरागढ, अल्मोडा, नैनीताल, भीमताल और खटीमा
2- 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की राष्ट्रीय मशाल का नाम क्या है ?
Answer
“तेजस्विनी” (यह मशाल उत्तराखंड के 13 जिलों में 4000 किमी की यात्रा तय कर चुकी है )
3-उत्तराखंड 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है इस राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर क्या है ?
Answer
मौली ( मौली-राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर है, वास्तव में हिमालयी मोनाल पक्षी है। यह पक्षी उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का राज्य पक्षी भी है )
4- 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों में 32 मुख्य खेलों के अलावा चार प्रदर्शन खेल भी शामिल हैं उन का नाम क्या है ?
Answer
मल्लखंब, कलारीपयट्टू, राफ्टिंग और योगासन ( ये खेल भारतीय संस्कृति और परंपरा के महत्वपूर्ण हिस्से हैं)
5- 28 जनवरी 2025 को देहरादून में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किस ने किया है ?
Answer
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
6- हॉल ही में लगातार सातवीं बार बेलारूस के राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है ?
Answer
अलेक्जेंडर लुकाशेंको को (6 जनवरी 2025 को हुए राष्ट्रपति चुनाव में लगभग 87% वोट प्राप्त किए)
7- 2025 गणतंत्र दिवस परेड में किस राज्य की झाँकी ने पहला स्थान प्राप्त किया है ?
Answer
उत्तर प्रदेश की झाँकी ने
का विषय ‘महाकुंभ 2025 – स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ था2. इस झाँकी ने 2025 गणतंत्र दिवस परेड में पहला स्थान प्राप्त किया2. झाँकी में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की भव्यता और सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाया गया था
8- गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन भारत सरकार के किस मंत्रालय द्वारा किया जाता है ?
Answer
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा किया जाता है
9- 2025 गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश की झाँकी का विषय क्या था ?
Answer
विषय ‘महाकुंभ 2025 – स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ था
10- 29 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन की बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दी गई थी और इसकी अध्यक्षता किस ने की थी ?
Answer
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने
11- 10वें भारत के विज्ञान-फाई विज्ञान फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किस ने किया है ?
Answer
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने (29 जनवरी 2025 को पणजी में ,यह महोत्सव 29 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है )
12- 10वें भारत के विज्ञान-फाई विज्ञान फिल्म महोत्सव का विषय क्या है ?
Answer
विषय ‘हरित क्रांति’ है (इस महोत्सव का उद्देश्य छात्रों के बीच जिज्ञासा, वैज्ञानिक स्वभाव और विज्ञान के प्रति उत्साह को बढ़ावा देना है )
13- केंद्र सरकार ने राज्य आपदा न्यूनीकरण परियोजनाओं के लिए कितने करोड़ रुपए की मंजूरी दी है ?
Answer
3027.86 करोड़ रुपये
14- राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण कोष (एनडीएमएफ) की उच्च-स्तरीय समिति की बैठक कब और कहाँ हुई थी ?
Answer
29 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में
15- वर्तमान में एनडीएमएफ की उच्च-स्तरीय समिति के अध्यक्ष कौन हैं ?
Answer
अमित शाह उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष हैं
16- हाल ही में किस राज्य के किस शहरों को रामसर कन्वेंशन के तहत मान्यता प्राप्त आर्द्रभूमि शहरों की सूची में शामिल किया गया है ?