Current GK Part -11

1-‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना’ के तहत हरियाणा सरकार ने कौन-सा  एप्प  शुरू किया है ?

Answer

‘सम्मान संजीवनी’ ऐप लॉन्च किया

2-महिला एवं बाल विकास विभाग ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना की कौन-सी वर्षगांठ मना रहा है ?

Answer

10वीं वर्षगांठ मना रहा है

3-‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना’ का लाभ कितने वर्ष की महिलाओं और लड़कियों  मिलेगा ?

Answer

बीपीएल महिलाओं और 10 से 45 वर्ष की आयु की लड़कियों को सैनिटरी नैपकिन वितरित किए जाएंगे

4-हरियाणा की कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के अवसर पर कौन-सा  एप्प शुरू किया है ?

Answer

‘सम्मान संजीवनी’ ऐप

5-‘सम्मान संजीवनी’ ऐप के माध्यम से कौन-सी  सुविधा महिलोओं  को दी जायगी ?

Answer

बीपीएल महिलाओं और 10 से 45 वर्ष की आयु की लड़कियों को सैनिटरी नैपकिन वितरित किया जायेगा इस सुविधाओं को  ऐप की माध्यम से  ट्रैक किया जाएगा

6-किस सरकारी कंपनी के द्वारा बीमा सखी योजना शुरू की गई ?

Answer

LIC (9 दिसंबर को पीएम नरेंद्र  मोदी  ने महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए  बीमा सखी योजना शुरू की गई है )

7-बीमा सखी योजना के तहत  कितने  वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को लाभ दिया जाएगा ?

Answer

18 से 70 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को लाभ दिया जाएगा

8-बीमा सखी योजना के तहत कितने वर्ष की ट्रेनिंग दी जाएगी ?

Answer

महिलाओं को 3 साल तक ट्रेनिंग दी जाएगी (महिलाओं को पहले साल 7000 रुपये, दूसरे साल 6000 रुपये और तीसरे साल 5000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा)

9-बीमा सखी योजना का शुभारंभ कहाँ  से किया गया  और किस ने किया ?

Answer

PM नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा राज्य  के पानीपत से बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया

10-सूरजकुंड शिल्प मेला एक अद्वितीय मेला है ,इस वर्ष इसे ‘शिल्प महाकुंभ’ के रूप में मनाया जाएगा इस मेले का आयोजन कहाँ  किया जायेगा ?

Answer

मेला 7 से 23 फरवरी को फरीदाबाद में आयोजित किया जाएगा

11-साइबर सुरक्षा सहयोग पर बिम्सटेक विशेषज्ञ समूह  की बैठक कहाँ  की गयी ?

Answer

नई दिल्ली

12-साइबर सुरक्षा सहयोग पर बिम्सटेक विशेषज्ञ समूह की कौन  से बैठक थी ?

 

Answer

दूसरी बैठक

13-किस के  द्वारा राजकोषीय स्वास्थ्य सूचकांक 2025 (Fiscal Health Index 2025) प्रकाशित किया गया था ?

Answer

नीति आयोग द्वारा (यह रिपोर्ट 18 प्रमुख भारतीय राज्यों के राजकोषीय स्वास्थ्य का व्यापक मूल्यांकन प्रदान करती है )

14-पंगसौ दर्रा (Pangsau Pass) किस -किस देश  के बीच में स्थित है ?

Answer

पंगसौ दर्रा भारत और म्यांमार के बीच स्थित है

15-पंगसौ दर्रा (Pangsau Pass) किस पहाड़ियों की चोटी पर स्थित है ?

Answer

पंगसौ दर्रा पटकाई पहाड़ियों की चोटी पर स्थित है (असम के मैदानों से म्यांमार में जाने के लिए सबसे आसान मार्गों में से एक है।)

16-भारतीय नौसेना के आईएनएस सर्वेक्षक ने  किस देश में  हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया ?

Answer

मॉरीशस

17-आईएनएस सर्वेक्षक ने मॉरीशस में एक प्रमुख हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण पूरा किया इस में कितने वर्ग समुद्री मील  को कवर किया गया है ?

Answer

25,000 वर्ग समुद्री मील से अधिक क्षेत्र को कवर किया

18-आईएनएस सर्वेक्षक किस नौसेना कमांड के तहत काम करता है ?

Answer

दक्षिणी नौसेना कमांड के तहत काम करता है

19-भारत सरकार की सागर पहल के अनुरूप पिछले पांच वर्षों में नौसेना ने मित्र देशों के साथ मिलकर कितने वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को कवर  किया है ?

Answer

पिछले पांच वर्षों में,

भारतीय नौसेना ने मित्र देशों के साथ मिलकर 89,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को कवर किया  और 96 चार्ट तैयार किए हैं

20-हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण की फेयर शीट, नए  समुद्री चार्ट तैयार किए गए और सर्वेक्षण उपकरण को भारत ने मॉरीशस को किस दिन सौंपे दिए ?

Answer

गुरुवार (23 जनवरी, 2025) को भारत के उच्चायुक्त अनुराग श्रीवास्तव द्वारा मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल सौंपे दिए

21-साइबर सुरक्षा पर पहली बिम्सटेक विशेषज्ञ समूह की प्रथम बैठक कब और कहाँ  की गयी थी ?

Answer

प्रथम बैठक 2022 में नई दिल्ली में आयोजित की गई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *