Current GK 2025 Part-8

1-17 जनवरी को  इसरो (ISRO) ने किस रॉकेट इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया ?

Answer

विकस इंजन

2-अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने महेंद्रगिरि के प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में  किस का  सफलतापूर्वक परीक्षण किया ?

Answer

विकास इंजन

(विकास द्रव इंजन को पुनः चालू करने का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया है. यह परीक्षण 17 जनवरी को हुआ था और यह चरणों की पुनर्प्राप्ति के लिए प्रौद्योगिकियों के विकास में एक मील का पत्थर है. इस परीक्षण में इंजन को 60 सेकंड के लिए चालू किया गया, फिर 120 सेकंड के लिए बंद किया गया, और फिर पुनः7 सेकंड चालू किया गया)

3-अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (ISRO) ऐसा रॉकेट इंजन बना रहा है, जिसे बार-बार इस्तेमाल किया जा सकेगा इस रॉकेट इंजन का  नाम क्या है ?

Answer

विकास इंजन

4- विकास इंजन की क्या खासियत है ?

Answer

-इसरो के प्रोमोशन यानों के फ्लूइड स्टेज को शक्ति प्रदान करता है (दिसंबर 2024 में 42 सेकंड का शॉट-ऑफ समय और 7 सेकंड की लेजर अवधि के साथ इस का परीक्षण  हो चूका है )

5- ALH आगामी 26  जनवरी  2025  गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट में भाग नहीं लेगा ?

Answer

स्वदेशी एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) मार्क-III (ध्रुव)

6- 5 जनवरी को प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सशस्त्र बलों ने  किस हेलीकॉप्टर के उड़ान पर  अस्थायी रूप से रोक लगा  दिया है ?

Answer

भारतीय तटरक्षक बल के ALH मार्क-III हेलीकॉप्टर के उड़ान पर

7- पंगसौ दर्रा अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव (पीपीआईएफ) 2025 किस राज्य  में मनाया गया है ?

Answer

अरुणाचल प्रदेश में ( यह द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व का जश्न मनाता है, इस महोत्सव का उद्देश्य इस समृद्ध विरासत का जश्न मनाना और क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है,द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाया जाता है  )

8- जनवरी  2025 पंगसौ दर्रा अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का उद्घाटन किस ने किया है ?

Answer

अरुणाचल प्रदेश  के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने  (Chief Minister Pema Khandu )

9- बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ किस न ली है ?

Answer

न्यायमूर्ति आलोक अराधे ने

10- केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आपदा जोखिम किस चेतावनी प्रणाली  का उद्घाटन किया है ?

Answer

‘कवचम’ आपदा चेतावनी प्रणाली

11- ‘कवचम’ आपदा चेतावनी प्रणाली का उद्घाटन कहाँ किया गया ?

Answer

तिरुवनंतपुरम में

12- भारत के किस शहर में पहला ओलंपिक अनुसंधान सम्मेलन आयोजित किया गया ?

Answer

गुजरात  (  पहला ओलंपिक अनुसंधान सम्मेलन आयोजित  2036  में होने वाले ओलंपिक की दावेदारी मजबूत करने के उद्देश्य  से इस का आयोजन किया गया )

13- 17 जनवरी, 2025 को कौन-सा देश  ब्रिक्स ब्लॉक का भागीदार  बन  गया है ?

Answer

नाइजीरिया

14- नाइजीरिया के शामिल होने से ब्रिक्स के भागीदार देशों की संख्या कितनी हो गयी है ?

Answer

9( इसमें बेलारूस, बोलिविया, मलेशिया, कजाकिस्तान,  युगांडा और उज्बेकिस्तान,थाईलैंड ,क्यूबा शामिल हैं)

15- ब्रिक्स (BRICS) की स्थापना  कब हुई  थी ?

Answer

2009 में ( ब्राजील, रूस, भारत और चीन द्वारा की गई थी ( इसके बाद, 2010 में दक्षिण अफ्रीका इस समूह में शामिल हुआ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *