Current GK 2025 Part-7

1- अमेरिका में  एग्जीक्यूटिव ऑर्डर कौन  देता है ?

Answer

अमेरिका का राष्ट्रपति

2- एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी करने का अधिकार अमेरिकी संविधान के किस अनुच्छेद  में दिया है ?

Answer

अमेरिकी संविधान के अनुच्छेद-2 में दिया गया ( इसमें कहा गया है, “कार्यकारी शक्ति राष्ट्रपति के पास होगी)

3- एग्जीक्यूटिव ऑर्डर अमेरिका क़े राष्ट्रपति कब जारी करता है ?

Answer

US राष्ट्रपति युद्ध के दौरान या फिर किसी घरेलू संकट को टालने के लिए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी कर  सकता है

4- US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सविधान की किस शक्ति का प्रयोग कर  के   विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अमेरिका के हटने, मेक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी, थर्ड जेंडर, ब्रिक्स, ग्रीनलैंड समेत कई बड़े फैसले लिया है ?

Answer

अमेरिकी संविधान का अनुच्छेद -2  राष्ट्रपति को एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी करने की शक्ति देता है

5- अमेरिका के किस राष्ट्रपति ने  सबसे ज़्यादा एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किए है ?

Answer

पूर्व राष्ट्रपति फ्रेंकलिन डी रूजवेल्ट ने  (उन्होंने ऐसे 3,721 आदेश पारित किए)

6- डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी  2025 को  शपथ  लेते ही  किस नंबर वाले राष्ट्रपति बने है ?

Answer

47वें राष्ट्रपति के रूप में

7- डोनाल्ड ट्रंप ने कितने शपथ  लेते ही कितने एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किए है ?

 

Answer

47वें राष्ट्रपति के रूप में 200 से अधिक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किए

8- जनवरी  2025 डोनाल्ड ट्रंप  ने बाइडेन सरकार के कितने फैसलों  बदल दिया है ?

Answer

बाइडेन के 78 फैसले बदल दिया

9- एग्जीक्यूटिव ऑर्डर (कार्यकारी आदेश) का चलन अमेरिका में किस वर्ष  से शुरू  हुआ ?

Answer

एग्जीक्यूटिव ऑर्डर (कार्यकारी आदेश) का चलन अमेरिका में साल 1789 से शुरु हुआ

10- अमेरिका में साल 1789 से जनवरी २०२५ तक कितने आदेश  जारी हो चुके है ?

Answer

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल 13,731 से ज्यादा कार्यकारी आदेश जारी हो चुके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *