1- अमेरिका में एग्जीक्यूटिव ऑर्डर कौन देता है ?
Answerअमेरिका का राष्ट्रपति
2- एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी करने का अधिकार अमेरिकी संविधान के किस अनुच्छेद में दिया है ?
Answerअमेरिकी संविधान के अनुच्छेद-2 में दिया गया ( इसमें कहा गया है, “कार्यकारी शक्ति राष्ट्रपति के पास होगी)
3- एग्जीक्यूटिव ऑर्डर अमेरिका क़े राष्ट्रपति कब जारी करता है ?
AnswerUS राष्ट्रपति युद्ध के दौरान या फिर किसी घरेलू संकट को टालने के लिए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी कर सकता है
4- US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सविधान की किस शक्ति का प्रयोग कर के विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अमेरिका के हटने, मेक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी, थर्ड जेंडर, ब्रिक्स, ग्रीनलैंड समेत कई बड़े फैसले लिया है ?
Answerअमेरिकी संविधान का अनुच्छेद -2 राष्ट्रपति को एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी करने की शक्ति देता है
5- अमेरिका के किस राष्ट्रपति ने सबसे ज़्यादा एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किए है ?
Answerपूर्व राष्ट्रपति फ्रेंकलिन डी रूजवेल्ट ने (उन्होंने ऐसे 3,721 आदेश पारित किए)
6- डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी 2025 को शपथ लेते ही किस नंबर वाले राष्ट्रपति बने है ?
Answer47वें राष्ट्रपति के रूप में
7- डोनाल्ड ट्रंप ने कितने शपथ लेते ही कितने एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किए है ?
Answer
