Current GK 2025 Part-3

1- सबसे तेज शतक लगाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर का नाम क्या है ?

Answer

स्मृति मंधाना (70 गेंदों पर शतक लगाया आयरलैंड के खिलाफ़)

2- 50 ओवर के मैच में पुरुष और महिला क्रिकेट का सर्वोच्च  स्कोर कितना है ?

Answer

महिला क्रिकेट टीम का 435 रन जो आयरलैंड के खिलाफ़ जनवरी 2025 में बनाया और पुरुष क्रिकेट टीम का अधिकतम स्कोर 418 रन वेस्ट इंडीज के खिलाफ़ 2011 में बनाया

3- जनवरी 2025 में नौसेना के बेड़े में शामिल दो युद्धपोत  और  एक पनडुब्बी का नाम क्या है ?

Answer

1-आईएनएस सूरत और नील गिरी (युद्धपोत) 2-वागशीर (पनडुब्बी)

4- दिसंबर 2024 में निर्यात कितने प्रतिशत घटकर गया है ?

Answer

एक प्रतिशत काटकर 38.01 अरब डॉलर रह गया

5- सबसे अधिक ग्रैंडस्लैम सिंगल टेनिस मैच किस खिलाड़ी ने खेला है ?

Answer

नोवाक जोकोविक ने 430 सिंगल टेनिस मैच खेल कर फेडरर के 429 मैचों की रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया

6- पी 17 ए स्टील्थ फ्रिगेट  परियोजना का पहला युद्धपोत का नाम क्या है ?

 

Answer

आईएनएस नीलगिरी

7-  आईएनएस नीलगिरी का डिजाइन किस देश ने तैयार किया है ?

Answer

भारत 

8-“सफेद जैकेट” किस से संबंधित है ?

 

Answer

चैंपियंस ट्राफी-2025( क्रिकेट विजेता को दी जाने वाली सम्मान का प्रतीक है)

9-  विजेता टीम को दी जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का नाम क्या है ,इसका अनावरण किसने किया है ?

Answer

“सफेद जैकेट” वसीम अकरम ने अनावरण किया ( पाकिस्तान के पूर्व कप्तान है )

10-दिल्ली और श्रीनगर को जोड़ने के लिए कौन सा नया कॉरिडोर केंद्र सरकार बनाने जा रही है ?

Answer

ऑल वेदर कॉरिडोर

11-  ऑलवेदर कॉरिडोर की लंबाई कितनी होगी ?

Answer

250 किलोमीटर

12- 13 जनवरी 2025 में स्वदेशी तीसरी पीढ़ी की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का नाम क्या है ?

Answer

नाग एम के टू (नाग MK2 )

13- नाग एमके टू मिसाइल का परीक्षण कहाँ किया गया है ?

Answer

जैसलमेर के पोखरण फायरिंग रेंज में

14-  तेलंगाना राज्य सरकार पर बैंको का कितना कर्ज है ?

Answer

20,800 करोड़ का कर्ज

15- 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 अवधि  के अपातकाल के दौरान जेल में गए व्यक्ति को ₹20,000 पेंशन कौन राज्य सरकार देगी ?

Answer

ओडिशा सरकार

16- विश्कप  खो-खो मैच में कुल कितने देशों ने भाग लिया है ?

Answer

23 देशों ने

17- विश्वकप उद्घाटन का खो-खो मैच किन -किन देशों के बीच खेला गया है ?

Answer

भारत और नेपाल के बीच

18- विश्व कप का खो-खो मैच किस  स्टेडियम में खेला गया ?

 

Answer

इंदिरा गाँधी स्टेडियम (न्यू दिल्ली में)

19- वर्तमान में खो-खो मैच कितने देशों में  खेला जाता है ?

Answer

55 देशों में

20- पीएम वाणी  योजना क्या है ?

 

Answer

भारतीय दूरसंचार कंपनियों द्वारा सस्ती दरों में लोगों को इंटरनेट उपलब्ध कराना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *