करेंट अफेयर्स MCQ Test 14 जनवरी, 2026 करेंट अफेयर्स MCQ टेस्ट: Set – 5 (प्रश्न 101 से 125) बचा समय: 30:00 Q101. हाल ही में नवाफ सलाम को किस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? A) जॉर्डन B) कुवैत C) लेबनान D) ओमान Q102. IPL टीम ‘पंजाब किंग्स’ का नया कप्तान किसे नियुक्त किया गया है? A) शिखर धवन B) श्रेयस अय्यर C) अर्शदीप सिंह D) सैम करन Q103. C-DOT ने वाइडबैंड स्पेक्ट्रम-सेंसर ASIC-चिप विकसित करने के लिए किन संस्थानों के साथ समझौता किया? A) IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे B) IIT जम्मू और IIT मंडी C) IIT मद्रास और IIT कानपुर D) IIT रुड़की और IIT गुवाहाटी Q104. पहले ‘खो-खो विश्व कप’ (Kho Kho World Cup) का आयोजन कहाँ किया जा रहा है? A) मुंबई B) नई दिल्ली C) लंदन D) दुबई Q105. भारतीय मौसम विभाग के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पीएम मोदी ने कौन सा नया मिशन लॉन्च किया? A) ‘मिशन स्काई’ B) ‘मिशन मौसम’ C) ‘मिशन वेदर’ D) ‘मिशन क्लाउड’ Q106. हाल ही में Z-मोर टनल (Z-Morh Tunnel) या ‘सोनमर्ग टनल’ का उद्घाटन किसने किया? A) नितिन गडकरी B) अमित शाह C) पीएम नरेंद्र मोदी D) राजनाथ सिंह Q107. हिमाचल प्रदेश के ट्रांस-गिरी क्षेत्र की ‘हट्टी जनजातियों’ का सबसे बड़ा वार्षिक उत्सव कौन सा है? A) लोसर फेस्टिवल B) बोड़ा फेस्टिवल C) मिंजर मेला D) फगली उत्सव Q108. इंडियन पुलिस फाउंडेशन (IPF) के नए चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? A) किरण बेदी B) ओपी सिंह C) ऋषि कुमार शुक्ला D) संजय पांडे Q109. राष्ट्रमंडल देशों की संसदों के स्पीकर्स और प्रेसाइडिंग ऑफिसर्स की 28वीं कॉन्फ्रेंस की मेजबानी कौन सा देश करेगा? A) ऑस्ट्रेलिया B) भारत C) कनाडा D) दक्षिण अफ्रीका Q110. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए सेक्रेटरी (सचिव) के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया? A) जय शाह B) देवजीत सैकिया C) अरुण धूमल D) सौरव गांगुली Q111. ‘इंडिया क्लीनटेक मैन्युफैक्चरिंग प्लेटफॉर्म’ हाल ही में किसके द्वारा लॉन्च किया गया है? A) निर्मला सीतारमण B) पीयूष गोयल C) हरदीप सिंह पुरी D) नितिन गडकरी Q112. हाल ही में किस भारतीय तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement) की घोषणा की? A) ईशांत शर्मा B) वरुण आरोन C) उमेश यादव D) मोहित शर्मा Q113. भारत में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ (National Youth Day) हर साल किस तारीख को मनाया जाता है? A) 10 जनवरी B) 12 जनवरी C) 15 जनवरी D) 20 जनवरी Q114. नवनिर्मित Z-मोर टनल (सोनमर्ग टनल) किन दो शहरों के बीच वर्षभर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा? A) श्रीनगर और लेह B) जम्मू और श्रीनगर C) मनाली और लेह D) जम्मू और कटरा Q115. हिमाचल प्रदेश सरकार ने ‘हिमाचल प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन’ (HIPA) का नाम बदलकर किसके सम्मान में रखा है? A) अटल बिहारी वाजपेयी B) डॉ. मनमोहन सिंह C) वीरभद्र सिंह D) लाल बहादुर शास्त्री Q116. ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ का आयोजन हाल ही में कहाँ किया जा रहा है? A) बेंगलुरु B) नई दिल्ली C) वाराणसी D) अहमदाबाद Q117. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऑल इंडिया रेडियो के विशेष ‘कुंभवाणी’ चैनल का उद्घाटन किस शहर में किया? A) अयोध्या B) प्रयागराज C) मथुरा D) वाराणसी Q118. भारत का पहला ‘केबल-स्टेड रेलवे ब्रिज’ (Cable-Stated Railway Bridge) कहाँ उद्घाटित किया गया? A) हिमाचल प्रदेश B) जम्मू और कश्मीर C) सिक्किम D) अरुणाचल प्रदेश Q119. 11 जनवरी को नई दिल्ली में “ड्रग ट्रैफिकिंग एंड नेशनल सिक्योरिटी” पर क्षेत्रीय कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता किसने की? A) डॉ. एस जयशंकर B) अमित शाह C) राजनाथ सिंह D) अश्विनी वैष्णव Q120. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले ‘ग्रीन हाइड्रोजन हब’ की आधारशिला कहाँ रखी? A) विशाखापत्तनम B) कांडला C) पारादीप D) तूतीकोरिन Q121. ‘राष्ट्रीय अस्मिता खेलो इंडिया महिला योगासना लीग 2024-25’ कहाँ आयोजित की गई? A) पुणे B) नई दिल्ली C) हरिद्वार D) भोपाल Q122. हाल ही में पी. जयचंद्रन का निधन हुआ, वे किस क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यक्तित्व थे? A) राजनीति B) गायन (Singing) C) अंतरिक्ष विज्ञान D) खेल पत्रकारिता Q123. 18वां ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ (Pravasi Bharatiya Divas) किस शहर में आयोजित किया जा रहा है? A) इंदौर B) भुवनेश्वर C) गांधीनगर D) वाराणसी Q124. ‘विश्व हिंदी दिवस 2025’ की आधिकारिक थीम क्या है? A) हिंदी: पारंपरिक ज्ञान से कृत्रिम बुद्धिमत्ता तक B) ‘हिंदी एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज’ C) हिंदी को जनमत की भाषा बनाना D) विश्व की भाषा हिंदी Q125. हाल ही में मार्टिन गुप्टिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, वे किस देश के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं? A) ऑस्ट्रेलिया B) न्यूजीलैंड C) इंग्लैंड D) साउथ अफ्रीका सबमिट करें और रिजल्ट देखें