नितिन गडकरी ने कैशलेस उपचार योजना की घोषणा की जिस में एक्सीडेंट दुर्घटना में घायल व्यकित को 1.5 लाख तक का फ्री में इलाज मिलेगा । यह प्रोग्राम 4 मार्च 2024 को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चंडीगढ़ से शुरू किया गया था। फिर उसके बाद इसे आसाम, पंजाब, हरियाणा और पुडुचेरी में शुरू किया गया ,उसके बाद आप सरकार ने इस प्रोग्राम को मार्च 2025 तक पूरे देश में लागू करने की घोषणा की है।
अगर किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट होता है तो सरकार डेड लाख रुपए तक का खर्च उठाएगी। इसके लिए एक्सीडेंट होने के 24 घंटे के अंदर व्यक्ति को इसकी सूचना पुलिस को देनी होगी। जिससे व्यक्ति को हेल्थ बेनिफिट पैकेज फॉर ट्रामा एंड पॉलीट्रॉमा स्कीम का लाभ मिलेगा। इसमें मरीज को ₹1,50,000 तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। ये ₹1,50,000 का यूज़ 7 दिन तक ही किया जा सकता है ,अर्थात सरकार मरीज 7 दिन तक खर्चा उठाएगी ,जिसकी अधिकतम लिमिट ₹1,50,000 तक ही है। इसके साथ ही सरकार ने हिट एंड रन एक्सीडेंट में अगर किसी की मृत्यु हो जाती है, तो ₹2,00,000 उसके परिवार को दिया जाएंगे।
जो व्यक्ति एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल ले जायेगा, अगर उसकी जान बच जाती है, तो स्कीम फॉर गुड समारितन (Scheme for good Samaritan ) के अंतर्गत उसे ₹5000 का पुरस्कार दिया जायेगा।
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा था, कि आप इस स्कीम को 14 मार्च 2025 तक हर हॉल में पूरे देश में लागू करें इस पर विचार करते हुए सरकार ने इस स्कीम का शुरू करने का फैसला लिया।
नितिन गड़करी जी ने कहाँ कि देश में 2 2,00,000 (22 लाख ) स्किल्ड ड्राइवर्स की कमी है और यह भी कहाँ है. कि 100 ट्रक के लिए सिर्फ 75 ड्राइवर ही उपलब्ध है 30,000 डेथ सिर्फ अनस्किल्ड ड्राइवर के कारण होती है।
इसलिए नितिन गडकरी ने 1250 न्यू ड्राइविंग लर्निंग सेंटर खोलने की भी घोषणा की है, जिसका खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। सरकार 2024 में एक्सीडेंट में लगभग 1,80,000 लोगों की मृत्यु हुई है । जिससे जिसमें 30,000 लोगों की मृत इसी कारण से हुई जिन्होंने हेलमेट या सीट बेल्ट नहीं लगाई थी । 66 % एक्सीडेंट case सिर्फ 18 से 34 वर्ष की आयु के लोगों की थी ।
- Note:1- भारत की रिपोर्ट के अनुसार 10 वर्षों में 15 लाख लोगो की मृत्यु रोड एक्सीडेंट में हुई है। जिसमें सबसे ज्यादा एक्सीडेंट वाला राज्य क्रमशा : उत्तर प्रदेश ,तमिलनाडु ,महाराष्ट्र ,मध्य प्रदेश और कर्नाटक है.
- 2-विश्व में Death rate पर 10,000 किलोमीटर पर सबसे ज्यादा भारत में उसके बाद चीन ,यूएस एंड आस्ट्रेलिया में है।
