तिब्बत में चीन को सफेद सोने का भंडार मिला जिसे लिथियम भी कहते हैं। लिथियम के भण्डार मिलने के कारण चीन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है, जहाँ इतनी बड़ी मात्रा में लीथियम पाया जाता है सबसे ज्यादा लिथियम का भण्डार चिली देश में पाया जाता है जहाँ सबसे अधिक लिथियम है उसके बाद ऑस्ट्रेलिया अर्जेंटीना और बोलीविया का नंबर आता है, लेकिन तिब्बत में इतनी बड़ी मात्रा में लिथियम का भण्डार मिला है कि चीन अब दूसरे स्थान पर आ गया हैं चीन ने तिब्बत में 2800 किलोमीटर तक फैली स्पोडयूमिन प्रकार लिथियम बेल्ट पायी गयी है। यह बेल्ट कुनलुन सोंगपैन गंजी तक फैली है स्पोडयूमिन एक कठोर रिटर्न होती है जिससे लिथियम निकाला जाता है।
लिथियम का महत्त्व
1-बैटरी के निर्माण में ,मोबाइल फ़ोन ,लैपटॉप ,इलेक्ट्रिक सामान बनाने में, वाहन बनाने में ,
2-परमाणु ऊर्जा बनाने में लिथियम का उपयोग किया जाता है।
Note- दुनिया का कुल लीथियम भंडार का चीन के पास 16.5% है।
