कनाडा के प्रधानमंत्री Justin trudeau ने अपने पद से इस्तीफा दिया

 कनाडा में Liberal leader पार्टी के Justin trudeau ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है । इनकी पार्टी के सांसदों ने इनका विरोध किया था जिसके कारण इन पर दबाव बढ़ रहा था प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बहुत कारण थे, जिसमें भारत के खिलाफ़ उनके नकारात्मक फैसला लेना अपनी तेज की अर्थव्यवस्था को संभाल नहीं पाना प्रमुख है ।

 Justin trudeau अपनी सरकार के विफलता को छुपाने के लिये  भारत  विरोधी  अपने नकारात्मक दृष्टिकोण है, जिसके कारण भारत कनाडा के रिश्ते लगातार खराब हो रहे थे । डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के लोगों से कहा कि आप लोग हमारे देश का हिस्सा बन जाये आप लोग अकेले अपनी अर्थव्यवस्था के साथ survive नहीं कर पाओगे मैं कनाडा के ऊपर 25 percent trade टैरिफ लगाऊंगा ,जिससे इनके एक्सपोर्ट पर असर पड़ेगा । परिणामस्वरूप Justin trudeau को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा । हालांकि अभी Justin trudeau मार्च तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे ।

महत्वपूर्ण नोट्स :

  • G-7 का सम्मेलन 2025 में कनाडा में होगा ।
  • कनाडा में प्रधानमंत्री के चुनाव अक्टूबर-दिसंबर 2025 में होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *