भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम) ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ‘क्रिटिकल’ अलर्ट जारी किया है। एजेंसी के अनुसार, एंड्रॉयड के ‘डॉल्बी डिजिटल प्लस’ (Dolby Digital Plus) डिकोडर में एक गंभीर सुरक्षा खामी पाई गई है। इस बग का फायदा उठाकर हैकर्स बिना किसी यूजर इंटरैक्शन के (Zero-click) आपके डिवाइस पर कब्जा कर सकते हैं और दूर बैठे ही ‘मनमाना कोड’ रन कर सकते हैं।
यह खामी न केवल फोन की प्राइवेसी को खतरे में डालती है, बल्कि बैंकिंग और पर्सनल डेटा की चोरी का कारण भी बन सकती है। गूगल ने अपने जनवरी 2026 के सिक्योरिटी पैच में इस खामी को दूर कर दिया है। CERT-In ने सभी यूजर्स को सलाह दी है कि वे तुरंत अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर ‘सिस्टम अपडेट’ चेक करें और लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट डाउनलोड करें।
आर्टिकल से महत्वपूर्ण प्रश्न (MCQs) और उनके उत्तर नीचे दिए गए हैं। ये प्रश्न परीक्षाओं के लेटेस्ट पैटर्न (SSC, UPSC, UPSSSC, Banking) को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।
परीक्षा उपयोगी MCQ:
CERT-In साइबर सुरक्षा अलर्ट
प्रश्न 1: CERT-In ने हाल ही में किस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है? (A) आईओएस (iOS) (B) विंडोज फोन (C) एंड्रॉयड (Android) (D) ब्लैकबेरी उत्तर: (C) एंड्रॉयड
प्रश्न 2: ‘जीरो-क्लिक’ सुरक्षा खामी किस ऑडियो डिकोडर से संबंधित है? (A) MP4 प्लेयर (B) डॉल्बी डिजिटल प्लस (DD+) (C) वीएलसी मीडिया (D) रियलटेक एचडी उत्तर: (B) डॉल्बी डिजिटल प्लस (DD+)
प्रश्न 3: CERT-In किस मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करने वाला राष्ट्रीय नोडल विभाग है? (A) गृह मंत्रालय (B) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) (C) रक्षा मंत्रालय (D) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय उत्तर: (B) MeitY
प्रश्न 4: CERT-In ने हाल ही में किस ऑडियो डिकोडर में ‘क्रिटिकल’ सुरक्षा खामी के प्रति एंड्रॉयड यूजर्स को सचेत किया है? (A) MP3 डिकोडर (B) डॉल्बी डिजिटल प्लस (DD+) (C) रियलटेक ऑडियो (D) डटीएस सराउंड उत्तर: (B) डॉल्बी डिजिटल प्लस (DD+)
