नीति आयोग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने 2047 तक वैश्विक व्यापार में अपनी हिस्सेदारी 2% से बढ़ाकर 10% करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। इस दिशा में राज्यों की तैयारी को परखने के लिए जारी रैंकिंग में महाराष्ट्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके बाद तमिलनाडु दूसरे और गुजरात तीसरे स्थान पर हैं। उत्तर प्रदेश ने अपनी स्थिति में सुधार करते हुए चौथा स्थान हासिल किया है।
रिपोर्ट एक गंभीर ‘क्षेत्रीय असमानता’ की ओर इशारा करती है। भारत का 56% निर्यात केवल तीन राज्यों (महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात) से आता है। इतना ही नहीं, देश के कुल 680 जिलों में से मात्र 100 जिले ही 88% निर्यात का हिस्सा संभाल रहे हैं। नीति आयोग ने राज्यों को सलाह दी है कि वे अपना स्वयं का ‘निर्यात इको-सिस्टम’ विकसित करें ताकि 2030 तक 1 लाख करोड़ डॉलर के निर्यात लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। बुनियादी ढांचे का विकास और निर्यात के लिए विशेष क्षेत्रों का चयन इस रैंकिंग के मुख्य आधार रहे हैं।
आर्टिकल से महत्वपूर्ण प्रश्न (MCQs) और उनके उत्तर नीचे दिए गए हैं। ये प्रश्न परीक्षाओं के लेटेस्ट पैटर्न (SSC, UPSC, UPSSSC, Banking) को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।
परीक्षा उपयोगी MCQ:
नीति आयोग: निर्यात तैयारी सूचकांक 2026
प्रश्न 1: नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, निर्यात तैयारी (Export Preparedness) में कौन सा राज्य देश में शीर्ष पर है? (A) गुजरात (B) तमिलनाडु (C) महाराष्ट्र (D) उत्तर प्रदेश उत्तर: (C) महाराष्ट्र
प्रश्न 2: भारत ने वर्ष 2047 तक वैश्विक व्यापार में अपनी हिस्सेदारी कितने प्रतिशत तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा है? (A) 5% (B) 10% (C) 15% (D) 20% उत्तर: (B) 10%
प्रश्न 3: रिपोर्ट के अनुसार, भारत के कुल निर्यात में शीर्ष 100 जिलों की हिस्सेदारी कितनी है? (A) 50% (B) 75% (C) 88% (D) 95% उत्तर: (C) 88%
प्रश्न 4: निर्यात रैंकिंग में उत्तर प्रदेश का कौन सा स्थान है? (A) पहला (B) दूसरा (C) तीसरा (D) चौथा उत्तर: (D) चौथा
प्रश्न 5: नीति आयोग के अनुसार, वर्ष 2030 तक भारत के निर्यात को कितने मूल्य तक ले जाने का लक्ष्य है? (A) 500 अरब डॉलर (B) 1 लाख करोड़ डॉलर (C) 2 लाख करोड़ डॉलर (D) 850 अरब डॉलर उत्तर: (B) 1 लाख करोड़ डॉलर
प्रश्न 6: नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, निर्यात तैयारी सूचकांक (Export Preparedness Index) में कौन सा राज्य शीर्ष पर है? (A) गुजरात (B) उत्तर प्रदेश (C) तमिलनाडु (D) महाराष्ट्र उत्तर: (D) महाराष्ट्र
