15 जनवरी, 2026 तक करेंट अफेयर्स MCQ (25 प्रश्न)

करेंट अफेयर्स MCQ टेस्ट: Set – 6 (प्रश्न 126 से 156)

बचा समय: 30:00
Q126. जॉन द्रामानी महामा ने हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?
Q127. ‘प्रवासी भारतीय दिवस 2025’ का औपचारिक उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
Q128. एशिया का सबसे बड़ा विमानन शो ‘एयरो इंडिया 2025’ कहाँ आयोजित किया जा रहा है?
Q129. वित्त मंत्रालय के तहत नए राजस्व सचिव (Revenue Secretary) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Q130. वित्त मंत्रालय के तहत निवेश और पब्लिक एसेट मैनेजमेंट विभाग (DIPAM) के सचिव का पदभार किसने संभाला?
Q131. नई दिल्ली में आयोजित ‘राजदूतों की राउंड टेबल मीटिंग’ (Ambassadors’ Round Table) की अध्यक्षता कौन करेगा?
Q132. हाल ही में भारत और अमेरिका ने भारतीय नौसेना के लिए किस उन्नत तकनीक के सह-उत्पादन (Co-production) की घोषणा की?
Q133. माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में AI और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के लिए अगले दो वर्षों में कितने निवेश की घोषणा की?
Q134. सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) के नए मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Q135. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए भारत की रियल GDP ग्रोथ का अनुमान क्या है?
Q136. अंडर-17 जूनियर स्क्वैश ओपन 2025 का खिताब जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी कौन हैं?
Q137. हाल ही में जस्टिन ट्रूडो ने किस देश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया?
Q138. NITI आयोग के ‘महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म’ (WEP) ने महिला रिटेल बिजनेस मालिकों को सशक्त बनाने के लिए किसके साथ हाथ मिलाया?
Q139. IIPA, नई दिल्ली में ‘डेवोल्यूशन इंडेक्स रिपोर्ट 2022-2023’ किसके द्वारा जारी की गई?
Q140. ‘हिंदी पखवाड़ा अवार्ड वितरण समारोह’ हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया?
Q141. ‘पंचायत टू पार्लियामेंट 2.0’ (Panchayat to Parliament 2.0) पहल का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
Q142. पीएम मोदी ने ‘सेंट्रल आयुर्वेदा रिसर्च इंस्टीट्यूट’ (CARI) की आधारशिला किस शहर में रखी?
Q143. 38वें नेशनल गेम्स (National Games) की आधिकारिक ‘टॉर्च’ (मशाल) का क्या नाम रखा गया है?
Q144. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर किसे घोषित किया गया है?
Q145. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में कितने लोगों को देश के ‘सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार’ से सम्मानित किया?
Q146. टेक दिग्गज ‘एप्पल’ (Apple) के नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Q147. हाल ही में कोस्टास सिमिटिस का निधन हुआ, वे किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री थे?
Q148. प्रसिद्ध वैज्ञिक डॉ. राजगोपाल चिदंबरम, जिनका हाल ही में निधन हुआ, किस क्षेत्र में विशेषज्ञ थे?
Q149. निम्नलिखित में से किसे ‘खेल रत्न अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया जाएगा?
Q150. भारत का पहला ‘ग्लास सी ब्रिज’ (Glass Sea Bridge) किस राज्य में अनावरण किया गया?
Q151. अर्जुन अवार्ड 2025 से कुल कितने एथलीटों को सम्मानित किया जाएगा?
Q152. ‘जम्मू कश्मीर और लद्दाख: थ्रू द एजेस’ पुस्तक का विमोचन किन केंद्रीय मंत्रियों ने किया?
Q153. वर्ष 2025 का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक (Century) किस खिलाड़ी ने बनाया?
Q154. न्यूयॉर्क में आयोजित ‘विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप’ का खिताब किसने संयुक्त रूप से जीता?
Q155. संतोष ट्रॉफी (Santosh Trophy) के 78वें संस्करण का खिताब किस टीम ने जीता है?
Q156. भारत किस पड़ोसी देश के साथ “सूर्य किरण” (Surya Kiran) सैन्य अभ्यास आयोजित कर रहा है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *