डेली करेंट अफेयर्स मॉक टेस्ट 14 जनवरी, 2026 करेंट अफेयर्स MCQ टेस्ट: Set – 4 (प्रश्न 76 से 100) बचा समय: 30:00 Q76. रक्षा मंत्रालय ने नौसेना की मध्यम दूरी की सरफेस-टू-एयर मिसाइलों (MRSAM) के लिए किसके साथ समझौता किया है? A) डीआरडीओ (DRDO) B) भारत डायनेमिक्स (BDL) C) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड D) टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स Q77. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किस देश के साथ राजनयिक संबंधों के 60 वर्ष पूरे होने पर एक ‘स्मारक लोगो’ का अनावरण किया? A) वियतनाम B) सिंगापुर C) जापान D) दक्षिण कोरिया Q78. विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने किस शहर में नए अमेरिकी कांसुलेट (Consulate) का उद्घाटन किया? A) हैदराबाद B) बेंगलुरु C) चेन्नई D) पुणे Q79. साइबर सिक्योरिटी ग्रैंड चैलेंज (CSGC 2.0) किसके द्वारा संयुक्त रूप से लॉन्च किया गया है? A) गृह मंत्रालय और नीती आयोग B) प्रौद्योगिकी मंत्रालय और डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया C) गूगल और माइक्रोसॉफ्ट इंडिया D) भारतीय सेना और डीआरडीओ Q80. मोदी कैबिनेट ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी है, इसे किस वर्ष से लागू होने की उम्मीद है? A) वर्ष 2025 B) वर्ष 2026 C) वर्ष 2027 D) वर्ष 2028 Q81. भारतीय सेना द्वारा आयोजित एक्सरसाइज ‘डेविल स्ट्राइक’ (Devil Strike) का मुख्य उद्देश्य क्या है? A) बाढ़ राहत अभियान B) कॉम्बैट रेडीनेस और ऑपरेशनल क्षमताओं को बढ़ाना C) आतंकवाद विरोधी अंतरराष्ट्रीय अभ्यास D) महिला सशक्तिकरण अभियान Q82. क्रिसिल इंटेलिजेंस रिपोर्ट के अनुसार, अगले वित्तीय वर्ष (2025) में भारत की GDP ग्रोथ रेट कितनी अनुमानित है? A) 6.2% B) 6.4% C) 6.7% D) 7.1% Q83. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ ‘ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों’ के निर्यात के लिए एक महत्वपूर्ण डील साइन की है? A) फिलीपींस B) इंडोनेशिया C) वियतनाम D) थाईलैंड Q84. पूर्व CII डायरेक्टर जनरल तरुण दास को हाल ही में किस देश ने अपने ‘ऑनरेरी सिटीजन अवार्ड’ से सम्मानित किया है? A) यूके (UK) B) सिंगापुर C) फ्रांस D) जर्मनी Q85. सुप्रीम कोर्ट के नए जस्टिस के रूप में हाल ही में किसने शपथ ली है? A) जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ B) जस्टिस के. विनोद चंद्रन C) जस्टिस संजीव खन्ना D) जस्टिस बेला त्रिवेदी Q86. ओडिशा सरकार ने हाल ही में ‘इमरजेंसी प्रिजनर्स’ (आपातकाल के कैदियों) के लिए कितनी मासिक पेंशन की घोषणा की है? A) 10,000 B) 15,000 C) 20,000 D) 25,000 Q87. भारत ने किस देश के साथ वर्ष 2026 को संस्कृति, पर्यटन और AI के लिए ‘डबल ईयर’ घोषित किया है? A) स्पेन B) इटली C) रूस D) ब्राजील Q88. ‘हेमटेक्स्टिल 2025’ (फ्रैंकफर्ट, जर्मनी) में भारतीय पैविलियन का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया? A) पीयूष गोयल B) गिरिराज सिंह (केंद्रीय कपड़ा मंत्री) C) एस. जयशंकर D) अमित शाह Q89. ‘काशी तमिल संगमम फेज 3’ के लिए पंजीकरण पोर्टल हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने लॉन्च किया? A) निर्मला सीतारमण B) धर्मेंद्र प्रधान C) गजेंद्र सिंह शेखावत D) स्मृति ईरानी Q90. ‘भार्गवस्त्र’ (Bhargavastra) नामक माइक्रो-मिसाइल सिस्टम किसके द्वारा विकसित किया गया है? A) डीआरडीओ (DRDO) B) इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड C) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड D) सोलर इंडस्ट्रीज Q91. हाल ही में ‘गान-एनगाई’ (Gaan-Ngai) 2025 उत्सव किस राज्य में धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है? A) असम B) मणिपुर C) नगालैंड D) मिजोरम Q92. लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने भारतीय नौसेना के लिए कौन सा मल्टी-पर्पज वेसल (MPV) लॉन्च किया है? A) INS विक्रांत B) INS उत्कर्ष C) INS शिवालिक D) INS कोलकाता Q93. हाल ही में चर्चा में रही ‘पावना नदी’ (Pavana River) किस राज्य में बहती है? A) कर्नाटक B) महाराष्ट्र C) गुजरात D) केरल Q94. दिसंबर 2024 के लिए ‘ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ’ का अवार्ड किस खिलाड़ी ने जीता? A) विराट कोहली B) जसप्रीत बुमराह C) ऋषभ पंत D) यशस्वी जायसवाल Q95. हाल ही में नौसेना में शामिल ‘INS उत्कर्ष’ का निर्माण किस कंपनी द्वारा किया गया है? A) कोचीन शिपयार्ड B) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स C) लार्सन एंड टुब्रो (L&T) D) मझगांव डॉक Q96. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में ODI क्रिकेट में अपना अब तक का सबसे अधिक स्कोर किस देश के खिलाफ बनाया? A) साउथ अफ्रीका B) आयरलैंड C) इंग्लैंड D) वेस्टइंडीज Q97. केंद्र सरकार ने 56 वाटरशेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के लिए कुल कितने करोड़ रुपये की मंजूरी दी है? A) 500 करोड़ B) 600 करोड़ C) 700 करोड़ D) 800 करोड़ Q98. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) की नई गठित एथलीट्स कमीशन की चेयरपर्सन किसे नियुक्त किया गया है? A) पी.टी. उषा B) अंजू बॉबी जॉर्ज C) दुती चंद D) हिमा दास Q99. ‘नाग मार्क 2’ (Nag Mark 2) एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल किस संगठन द्वारा विकसित की गई है? A) इसरो (ISRO) B) डीआरडीओ (DRDO) C) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड D) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड Q100. दिसंबर 2024 के लिए ‘ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ’ का पुरस्कार किसने जीता? A) स्मृति मंधाना B) एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया) C) हरमनप्रीत कौर D) चमारी अटापट्टू सबमिट करें और रिजल्ट देखें