Current Affairs MCQ January 2026 | जनवरी करंट अफेयर्स क्विज़ Set 2 करेंट अफेयर्स MCQ टेस्ट: Set – 2 (प्रश्न 26 से 50) बचा समय: 30:00 Q26. ICC मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का खिताब किस भारतीय खिलाड़ी ने जीता? A) विराट कोहली B) जसप्रीत बुमराह C) रविचंद्रन अश्विन D) मोहम्मद शमी Q27. रामसर कन्वेंशन के तहत हाल ही में ‘वेटलैंड सिटी’ के रूप में अंतरराष्ट्रीय मान्यता किन दो शहरों को मिली है? A) भोपाल और इंदौर B) उदयपुर और इंदौर C) वाराणसी और उदयपुर D) मैसूर और भोपाल Q28. धनलक्ष्मी बैंक के कार्यकारी निदेशक (Executive Director) के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया? A) के. शिवन B) पी. सूर्यराज C) आर. सुब्रमण्यम D) वी. रामास्वामी Q29. इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IWAI) ने हाल ही में किस शहर में अपना नया क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया है? A) पटना B) कोलकाता C) वाराणसी D) प्रयागराज Q30. पहला ‘EAN रुपए क्रेडिट कार्ड’ किसके साथ सहज रूप से (Seamlessly) एकीकृत है? A) नेट बैंकिंग B) UPI C) मोबाइल वॉलेट D) स्वाइप मशीन Q31. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 में सैन्य शक्ति के मामले में भारत का रैंक क्या है? A) दूसरा B) तीसरा C) चौथा D) पाँचवाँ Q32. FICCI फ्रेम्स के ब्रांड एंबेसडर के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है? A) रणवीर सिंह B) आयुष्मान खुराना C) शाहरुख खान D) अक्षय कुमार Q33. खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 का आयोजन कहाँ किया जा रहा है? A) गुलमर्ग B) लद्दाख C) मनाली D) नैनीताल Q34. ‘संजय – बैटलफील्ड सर्विलांस सिस्टम (BSS)’ का मुख्य उद्देश्य क्या है? A) सीमाओं पर बाड़ लगाना B) बैटलफील्ड ट्रांसपेरेंसी बढ़ाना और निर्णय सिस्टम को जानकारी देना C) दुश्मन के विमानों को मार गिराना D) साइबर हमलों को रोकना Q35. टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस द्वारा हाल ही में कौन सा विशेष कार्ड लॉन्च किया गया है? A) ‘रक्षा कवच’ B) ‘शुभ मुहूर्त’ C) ‘जीवन सुरक्षा’ D) ‘धन वर्षा’ Q36. RBI ने हाल ही में किसे क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में मान्यता प्रदान की है? A) रेज़रपे B) स्काइडो (Skydo) C) पेटीएम D) कैशफ्री Q37. IDFC फर्स्ट बैंक ने अपना पहला EAN क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए किसके साथ साझेदारी की है? A) वीजा (Visa) B) मास्टरकार्ड C) रुपए कार्ड (RuPay) D) अमेरिकन एक्सप्रेस Q38. गणतंत्र दिवस 2025 के मुख्य अतिथि प्रबावो सुबियांतो किस देश के राष्ट्रपति हैं? A) मिस्र B) इंडोनेशिया C) मलेशिया D) थाईलैंड Q39. ‘लोक संवर्धन पर्व’ (27 जनवरी से 2 फरवरी 2025) नई दिल्ली में किस मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है? A) संस्कृति मंत्रालय B) पर्यटन मंत्रालय C) अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय D) गृह मंत्रालय Q40. गणतंत्र दिवस परेड 2025 में तीनों सेनाओं के संयुक्त Tableau (झांकी) का थीम क्या रखा गया है? A) ‘आत्मनिर्भर भारत’ B) ‘मजबूत और सुरक्षित भारत’ C) ‘नारी शक्ति’ D) ‘विकसित भारत’ Q41. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ‘भगवत’ प्रदर्शनी का उद्घाटन कहाँ किया? A) मथुरा B) वाराणसी C) प्रयागराज D) अयोध्या Q42. हाल ही में किस स्थान के ‘वर्जिन कोकोनट ऑयल’ को ज्योग्राफिकल इंडिकेशन (GI) टैग प्रदान किया गया है? A) केरल B) लक्षद्वीप C) निकोबार D) गोवा Q43. हाल ही में भारत का शीर्ष शतरंज खिलाड़ी (Top Ranked Player) कौन बना है? A) विश्वनाथन आनंद B) आर. प्रज्ञानंद C) डी गुकेश D) विदित गुजराती Q44. शतरंज विश्व कप 2025 (Chess World Cup 2025) की मेजबानी कौन सा देश करेगा? A) रूस B) नार्वे C) भारत D) उज्बेकिस्तान Q45. दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली है? A) जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा B) जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय C) जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल D) जस्टिस मनमोहन Q46. जस्टिस अलोक अराढे ने हाल ही में किस हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली? A) गुजरात हाई कोर्ट B) बॉम्बे हाई कोर्ट C) राजस्थान हाई कोर्ट D) दिल्ली हाई कोर्ट Q47. हाल ही में खबरों में रहा ऐतिहासिक ‘रत्नागिरी साइट’ भारत के किस राज्य में स्थित है? A) महाराष्ट्र B) ओडिशा C) मध्य प्रदेश D) कर्नाटक Q48. पहला ‘अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक रिसर्च कॉन्फ्रेंस’ कहाँ आयोजित किया जाएगा? A) नई दिल्ली B) मुंबई C) गांधीनगर D) बेंगलुरु Q49. DPIIT ने स्टार्टअप टैलेंट को बढ़ावा देने और रोजगार पैदा करने के लिए किसके साथ साझेदारी की है? A) लिंक्डइन B) ‘अपना’ (Apna) C) इनडीड D) नौकरी डॉट कॉम Q50. हाल ही में चर्चा में रही ‘प्रलय’ मिसाइल किस प्रकार की घातक मिसाइल है? A) एयर टू एयर B) सरफेस टू सरफेस (सतह से सतह) C) सरफेस टू एयर D) एंटी-शिप मिसाइल सबमिट करें और रिजल्ट देखें