वाशिंगटन पोस्ट अखबार ने आरोप क्या है भारत मालदीव की सरकार को बदलना चाहता है । भारत Mohammad Muizzu’s पार्टी के 40 सांसदों को खरीद रहा है, उनको मुँह मांगी कीमत दी जा रही है जिससे मालदीव में बनी Mohammad Muizzu’s पार्टी की सरकार को गिरा सके, इस प्लान में भारत की सरकार और भारत की RAW एजेंसी काम कर रही है । भारत मालदीव कि सरकार को खरीदना चाहती है, जबकि इस आरोप को भारत की सरकार ने नकार दिया है और मालदीव के पूर्व मंत्री और मालदीव सरकार ने भी इस खबर को नकार दिया है मालदीव की सरकार ने कहाँ है कि भारत ऐसा कुछ नहीं कर रहा है, जिससे मालदीव सरकार गिर सके।
महत्वपूर्ण प्रश्न :
1 मालदीव में वर्तमान में किस पार्टी की सरकार है ?
Ans : Maldvian Democratic Party
2 मालदीव में किस पार्टी की सरकार को गिराने का आरोप भारत पर लगा ?
Ans: MDP (Maldvian Democratic Party)
3 वॉशिंगटन पोस्ट अखबार कहाँ का है ?
Ans: America
