चाइना में कोविड जैसा नया वायरस -ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) फैल रहा है : क्या फिर लगेगा लॉकडाउन

New year पर चाइना में एक नया वायरस तहलका मचा रहा है। यह वायरस कोविड की तरह है, जिसकी अभी तक ना कोई वैक्सीन बनी और न ही कोई दवा बनी है।

न्यूज़, मीडिया से पता चला है की चाइना के हॉस्पिटल के बाहर लम्बी -लम्बी लाइनें लगी है। हॉस्पिटल में सभी बेड फुल हैं, और कोई भी बेड खाली नहीं है। इस वायरस से चीन में बहुत से लोग। संक्रमित हो चुके हैं।

अभी तक डब्ल्यूएचओ (WHO) ने इसे स्टेट ऑफ इमरजेंसी घोषित नहीं किया है। इस वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) है, जिसके लक्षण निमोनिया की तरह है। ये हमारे फेफड़ों को संक्रमित करता है। ये वायरस पांच वर्ष की आयु के बच्चों एवं 65 वर्ष की अधिक उम्र के लोगों को ज्यादा संक्रमित करता है, साथ ही साथ जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अर्थात humanity Power कमजोर है, उनको भी संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। HMPV वायरस हवा के माध्यम से फैलता है, इसलिए आप किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने, उसके साथ हाथ मिलाने  व अन्य तरीके से उनके संपर्क में आए तो आप HMPV वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।

लक्षण: कोल्ड, खाँसी, जुकाम, बुखार, निमोनिया, सिर दर्द।

नोट : अगर लगातार खांसी, जुकाम आपको है तो जल्द से अपने आप को हॉस्पिटल में जा कर दिखाएं

वायरस से बचाव :

  • मास्क लगाएं
  • हाथ सैनिटाइज करें
  • हाथ मिलाने के बाद हाथ को सीधे चेहरे पर न लगाए हाथ को पहले साफ करें
  • भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *