भारत ने जापान और सिंगापुर के साथ ऐतिहासिक ग्रीन हाइड्रोजन समझौता किया
4.12 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन निर्यात का समझौता
भारत ने आज जापान और सिंगापुर को 4.12 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन डेरिवेटिव की आपूर्ति करने के ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर भारत सरकार ने ग्रीन हाइड्रोजन प्रमाणन योजना (GHCI) का भी शुभारंभ किया।
GHCI भारत की पहली ऐसी प्रमाणन प्रणाली है जो सुनिश्चित करती है कि हाइड्रोजन का उत्पादन पूर्णतः नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से ही किया गया हो। यह प्रमाणन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारतीय ग्रीन हाइड्रोजन की विश्वसनीयता स्थापित करेगा।
इस योजना को नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) द्वारा लॉन्च किया गया है, जिसमें ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगा। यह पहल राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के तहत संचालित की जा रही है।
US की विशेष 301 रिपोर्ट: भारत को ‘प्राथमिकता वॉचलिस्ट’ में रखा गया
संयुक्त राज्य व्यापार प्रतिनिधि (USTR) द्वारा जारी वार्षिक विशेष 301 रिपोर्ट में भारत को इस वर्ष भी ‘प्राथमिकता वॉचलिस्ट’ में शामिल किया गया है। यह रिपोर्ट 1974 के अमेरिकी व्यापार अधिनियम के तहत तैयार की जाती है।
रिपोर्ट में उन देशों को चिन्हित किया जाता है जो बौद्धिक संपदा अधिकारों (IPR) की पर्याप्त सुरक्षा नहीं प्रदान करते या अमेरिकी कंपनियों को उचित बाजार पहुंच नहीं देते। 1989 से जारी इस रिपोर्ट में देशों को तीन श्रेणियों – “प्राथमिकता वाले विदेशी देश”, “प्राथमिकता वॉचलिस्ट” और “वॉचलिस्ट” में वर्गीकृत किया जाता है।
प्राथमिकता वॉचलिस्ट में शामिल भारत जैसे देशों के संबंध में अमेरिका को विशेष चिंता है और ये देश IPR संरक्षण में सुधार के लिए अमेरिकी निगरानी में रहते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मामले में ₹1 लाख का जुर्माना लगाया
सर्वोच्च न्यायालय ने आज मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में अवैध खनन के आरोप वाली याचिका को खारिज करते हुए इसे ‘कानून का तुच्छ दुरुपयोग’ बताया और याचिकाकर्ता पर ₹1 लाख का जुर्माना लगाया।
बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, जो मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में विंध्य पर्वतमाला में स्थित है, को 1968 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था। 1993 में इसे प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत टाइगर रिजर्व का दर्जा मिला। यह अपने रॉयल बंगाल टाइगर्स के लिए विश्व प्रसिद्ध है।
आयुष्मान भारत दिवस: 30 अप्रैल को मनाई गई योजना की उपलब्धियाँ
देश भर में 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) की उपलब्धियों को रेखांकित किया गया।
PM-JAY दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है जो प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का कवर प्रदान करती है। यह योजना देश के 10 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों को नकद रहित, कागज रहित चिकित्सा सुविधा प्रदान करती है।
इस अवसर पर देश भर में आयोजित कार्यक्रमों में योजना के लाभार्थियों और स्वास्थ्य कर्मियों के अनुभव साझा किए गए। आयुष्मान भारत ने देश में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता में क्रांतिकारी सुधार किया है।
स्वच्छ भारत मिशन: गाजियाबाद ने जारी किया देश का पहला ग्रीन म्यूनिसिपल बॉन्ड
स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के तहत गाजियाबाद ने आज एक तृतीयक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (TSTP) के लिए ₹150 करोड़ जुटाने हेतु भारत का पहला प्रमाणित ग्रीन म्यूनिसिपल बॉन्ड जारी किया।
यह प्लांट उन्नत मेम्ब्रेन फिल्ट्रेशन तकनीकों का उपयोग करते हुए प्रतिदिन 40 मिलियन लीटर अपशिष्ट जल का शोधन करेगा। 95 किमी लंबे पाइपलाइन नेटवर्क से जुड़ा यह संयंत्र 1,400 से अधिक औद्योगिक इकाइयों को उपचारित जल की आपूर्ति करेगा, जिससे मीठे पानी के संसाधनों पर दबाव कम होगा।