Current GK 2025 Part-9

1- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भूमिहीन कृषि मजदूरों, बैगाओं और गुनियाओं के लिए कौन सी से योजना शुरू  की है ? 

Answer

‘दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना’ का शुभारंभ किया

2- दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना’ में कितने रुपये की सालाना वित्तीय सहायता प्रदान की जायगी ?

Answer

सालाना 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जायगी

3- हाल ही में  वैगई नदी के प्राथमिक जलग्रहण के  किस क्षेत्र  को तमिलनाडु  सरकार द्वारा सुरक्षा प्रदान की गयी है ?

Answer

मेगामलाई (Megamalai) ( तमिलनाडु  सरकार सुरक्षा प्रदान करेगा ,जिससे इस नदी के जल स्तर को बढ़ाने में मदद मिलेगी )

4- तमिलनाडु में घोषित श्रीविल्लीपुथुर-मेगामलाई टाइगर रिज़र्व की  स्थापना कब हुई थी ?

Answer

फरवरी 2021 में हुई थी(यह टाइगर रिज़र्व तमिलनाडु में स्थित है और यहाँ विभिन्न प्रकार के वन पाए जाते हैं, जैसे उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन, अर्द्ध-सदाबहार वन, शुष्क पर्णपाती वन, नम मिश्रित पर्णपाती वन और घास के मैदान)

5- भारत का 51वाँ टाइगर रिज़र्व कौन सा  है ?

Answer

श्रीविल्लीपुथुर-मेगामलाई टाइगर रिज़र्व  (टाइगर रिज़र्व तमिलनाडु का पाँचवाँ )

6- तमिलनाडु के में कितने  टाइगर रिज़र्व पार्क है ?

Answer

तमिलनाडु में 5 टाइगर रिज़र्व है (1-अनामलाई टाइगर रिज़र्व

२-सत्यमंगलम टाइगर रिज़र्व

3 -कलक्कड़ मुंडनथुराई टाइगर रिज़र्व

४-मुदुमलाई टाइगर रिज़र्व

५-श्रीविल्लीपुथुर-मेगामलाई टाइगर रिज़र्व)

7- वैगई नदी कितने  वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है ?

Answer

7,009.13वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में

8- इंडिया ओपन 2025 बैडमिंटन खिताब  किसने जीता है ?

Answer

1-पुरुष एकल खिताब डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने जीता (हांगकांग के ली चेउक यिउ को हराया)

2 -महिला एकल खिताब दक्षिण कोरिया की एन से-यंग ने जीता (थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को हराया)

9- डायमंड इम्प्रेस्ट ऑथराइजेशन (DIA) योजना  किस मंत्रालय ने शुरू की है ?

Answer

वाणिज्य मंत्रालय द्वारा (  डायमंड इम्प्रेस्ट ऑथराइजेशन योजना का उद्देश्य भारत के हीरा उद्योग की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाना है और हीरा निर्यातकों को समर्थन प्रदान करना है)

10- सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली (NASAMS) किस देश द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गई है ?

Answer

संयुक्त राज्य अमेरिका और नॉर्वे द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गई है

11- विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब  2024-25 में  किस  क्रिकेट टीम ने जीता है ?

Answer

कर्नाटक ने  (फाइनल मुकाबले में विदर्भ को 36 रनों से हराया)

12- BLOOD कैंसर के इलाज के लिए किस संगठन ने दूसरी लिविंग दवा (2nd Living drug), कारटेमी (Qartemi) को मंजूरी दी है ?

Answer

“केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ” (CDSCO) ने ( ” यह दवा विशेष रूप से नॉन-हॉजकिन लिंफोमा के इलाज के लिए विकसित की गई है और इसे इम्यूनील थेरेप्यूटिक्स द्वारा लॉन्च किया गया है “)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *