भारत ने रचा इतिहास: पहली बार जीता ब्लाइंड वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप, नेपाल को 7 विकेट से रौंदा!
कोलंबो के पी. सरवनमुत्तु स्टेडियम में आज भारत की नेत्रहीन महिला क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिया! फाइनल में नेपाल को 7 विकेट से धूल चटाकर टीम इंडिया ने पहला ब्लाइंड वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। पूरा टूर्नामेंट बिना एक भी मैच हारे जीतना अपने आप में गजब का रिकॉर्ड है। ये टूर्नामेंट नई दिल्ली, बेंगलुरु और कोलंबो में मिलकर आयोजित हुआ था।
फाइनल में गेंदबाजों का जलवा
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और भारतीय गेंदबाजों ने नेपाल को 20 ओवर में सिर्फ 114/5 पर रोका। पूरी पारी में नेपाल की टीम सिर्फ एक चौका ही लगा पाई! सरीता घिमिरे ने 38 गेंदों पर 35 रन बनाकर सबसे ज्यादा लड़ाई की, लेकिन B1, B2 और B3 कैटेगरी की हमारी गेंदबाजों ने इतना दबाव बनाया कि रन रेट कभी ऊपर नहीं उठा।
फुला सरेन ने मिनटों में खत्म किया मैच
115 रनों का टारगेट? बस खानापूर्ति! फुला सरेन ने 27 गेंदों में 44 रन ठोक डाले, 4 शानदार चौके लगाए। महज 12.1 ओवर में भारत ने 117/3 बनाकर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया। लीग स्टेज से मिला कॉन्फिडेंस साफ दिख रहा था।
पूरा टूर्नामेंट था भारत का दबदबा
ग्रुप स्टेज में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, अमेरिका और पाकिस्तान को हराया। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से धोया। नेपाल फाइनल में पाकिस्तान को हराकर आई थी, लेकिन फाइनल में भारत के सामने कहीं नहीं टिकी।
