भारत की रियल जीडीपी ग्रोथ 4 साल में सबसे कम : क्या भारत की इकनोमिक स्लोडाउन की तरफ़ बढ़ रही है 

7 जनवरी 2024 को मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन (Ministry of statistics and Programme Implementation) के अनुसार भारत की रियल जीडीपी ग्रोथ रेट 2023-24 की 6.4 प्रतिशत रही है जो चार वर्षों में सबसे कम रही है । भारत की 5 साल की CAGAR ग्रोथ 4.8 प्रतिशत रही है अथार्त 2019-20 से 2023-24 तक प्रत्येक वर्ष ४. प्रतिष  की दर से आगे बढ़ रही है ।

ये सोचने वाली बात है कि भारत 2047 तक कैसे विकसित होगा ,अगर भारत कि GDP ग्रोथ 6.4 प्रतिशत रहती है हॉल ही के इंटरव्यू में रघुरामराजन ने कहाँ हैं कि अगर भारत को 2047 तक विकसित होना है तो भारत को हर साल कम से कम 7% की GDP की ग्रोथ के साथ आगे बढ़ना होगा। अर्थात भारत की जीडीपी ग्रोथ 7% से कम नहीं होनी चाहिए। अगर इससे कम रहता है तो भारत 2047 तक भारत कभी भी विकसित नहीं हो पायेगा।

भारत की जीडीपी चार वर्षों में सबसे नीचे जाने के निम्नलिखित कारण है

  • दूसरी तिमाही में कंपनियों में स्लोडाउन रहा इनके ग्रोथ के रिज़ल्ट अच्छे नहीं रहे
  • ऊंची ब्याज दरें रहने के कारण
  • लोन लेने के नियम को सख्त किया गया जिसके कारण कंपनियों को और लोग लोन नहीं ले पाए जिसके कारण बहुत से स्टार्टअप बंद हो गए और लोगों को अपना बिज़नेस बंद करना पड़ा।
  • इन सब कारण की वजह से जीडीपी ग्रोथ पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 8.2% से घटकर 6.4% पर  आ गई।

Note: धीमी जीडीपी ग्रोथ धीमी होने के बावजूद चीन, जापान की जीडीपी की ग्रोथ से अधिक है चीन की जीडीपी ग्रोथ 4.6% है जबकि जापान की जीडीपी ग्रोथ 0.9% है और भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.4 परसेंट हैं।

1-रियल जीडीपी

2- नॉमिनल जीडीपी

रियल जीडीपी में गुड्स और सर्विसेज की वेल्यू का कैलकुलेशन वेस ईयर 2011-12 मानकर किया जाता है या स्टेबल प्राइस पर किया जाता है, जबकि नॉमिनल जीडीपी का कैलकुलेशन करंट प्राइस पर किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *