भारत पर लगी nuclear sanctions रोक अमेरिका ने हटाई

भारत के विदेशमंत्री जयशंकर प्रसाद और अजीत डोवाल अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जेक सुलिवान से मिले वार्ता के फलस्वरूप अमेरिका ने भारत पर न्यूक्लियर sanctions पर लगी रोक अमेरिका ने हटा दी।

1998 में परमाणु परीक्षण के बाद भारत पर अमेरिका ने sanctions लगा दिया था। अमेरिका के प्रधानमंत्री जॉर्ज बाइडन ने ये एक अच्छा फैसला लिया है कि भारत का न्यूक्लियर sanctions को हटा दिया है अमेरिका द्वारा भारत पर लगी न्यूक्लियर sanctions हटाने का नियम कारण प्रमुख हैं।  इसमें चाइना-ताइवान के रिलेशनशिप खराब होने के कारण अमेरिका को भारत की जरूरत है चाइना पहले कहे चुका  है ,कि 2027 तक हम ताइवान लेकर रहेंगे। ये अमेरिका के लिए एक चिंता की बात है ,क्योंकि अमेरिका ने ताइवान में बहुत सारे इन्वेस्टमेंट किया है, अगर चाइना ताइवान पर हमला कर देता है तो अमेरिका,यूरोपीय सहित कई देशो में आर्थिक रूप  से बहुत नुकसान होगा क्योंकि ताइवान में सबसे ज्यादा सेमीकंडक्टर बनता है और इसके साथ ही साथ इलेक्ट्रिकल वीइकल और बैट्रियों पर बहुत ज्यादा रिसर्च हो रही है। जिसके कारण भारत पर न्यूक्लियर sanctions हटाया गया है ,जिससे भारत को भी फायदा होगा जिसे वह अपनी ग्रीन  एनर्जी  प्रोजेक्ट को समय से पूरा कर  पायेगा। Green एनर्जी के लिए भी अमेरिका ने भारत पर न्यूक्लियर sanctions की लगी  रोक हटाई ,जिससे कि भारत को ग्रीन एनर्जी को डेवलप करने में सहायता मिलें और कार्बन  कार्बन उत्सर्जन को कम कर सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *