भारत ने 2024 में सभी रिकॉर्ड तोड़े GTRI की रिपोर्ट के अनुसार भारत ने 814 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट व्यापार किया है ।
भारत ने 2023 में 768 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट का व्यापार किया था,जबकि GTRI की रिपोर्ट के अनुसार भारत का 2024 में एक्सपर्ट व्यापार 814 बिलियन डॉलर का है जो पिछले वर्ष के मुकाबले 5.5 प्रतिशत ज्यादा है । रेड सी अटैक्स के बावजूद भी भारत ने यह उपलब्धि हासिल की जबकि दुनिया के कई देशो में इकोनॉमी स्लोडाउन है । कई देशों के exports घटे हैं ,जबकि इंडिया बढ़ने का अनुमान है।
भारत में एक्सपोर्ट व्यापार बढ़ने के कारण
- इंडिया ने बहुत से देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किया, जिसके कारण भारत के एक्सपोर्ट में ग्रोथ हो रही है यूएई में पिछले साल के मुकाबले 16 परसेंट की ईयर ऑन ईयर ग्रोथ हुई है, जो 5.22 बिलियन डॉलर है ।
- भारत रूस के साथ रुपए और रूबल एग्रीमेंट हैं जिसके फलस्वरूप एक्सपोर्ट बढ़ा रोक ने रूस पर सेक्शन लगाया था । जिसके कारण रूस ने भारत के रुपए और रूबल में ट्रेड करने के लिए एग्रीमेंट किया था।
